थाना अखंड नगर सुल्तानपुर
के अंतर्गत ग्राम सभा प्राणनाथपुर का व्यक्ति उम्र लगभग 21 वर्ष कल घर से निकला था अपने नैनिहाल में ग्राम बिरईपुर भटपुरा थाना दोस्तपुर सूत्र बताते हैं कि अपने दोस्तों के साथ खाना खाकर और दारू के नशे में करीब रात 11:00 बजे के आसपास बाइक से निकला घर के लिए बाइक अनियंत्रित होकर नहर के में गिर गया और उसकी मौत हो गई घर वालों ने रात में काफी खोजबीन किया गया सुबह पता चला बिरईपुर भटपुरा के नहर में लाश और बाइक मिली ग्राम प्रधान को सूचित किया गया अग्रिम कार्यवाही चल रही है।
के मास न्यूज सुलतानपुर
In