खुटहन – जौनपुर :-थाना खुटहन क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम आदिनाथपुर में बच्चो के विवाद को लेकर बनी पुरानी रंजिश में हुई मारपीट में पीड़ित परिवार को ही पुलिस ने किया गिरफ्तार नहीं हो रही कोई सुनवाई।बराबर मिल रही जान से मारने की धमकी।
आपको बताते चलें कि ग्राम आदिनाथ पुर में पीड़ित परिवार रीना पत्नी मंजुल व अन्य लोगों का कहना है कि कल 9:00 बजे रात्रि को बच्चों के विवाद को लेकर पत्नी रीना के गांव के अभिषेक यादव पुत्र संजय यादव, संजय यादव पुत्र राम नयन, अनिल कुमार यादव पुत्र रामदुलार यादव, सभाजीत यादव पुत्र नंदलाल यादव सभी लोग दबंग किस्म के व्यक्ति हैं गांव में सदा इनका दबदबा बना रहता है यह लोग प्रार्थिनी के घर पर चढ़ आए लाठी डंडा से पत्थर से हमला करने लगे। प्रार्थिनी के पति मंजुल ने माना किया तो वे लोग उन्हें मरने पीटने लगे बचाव में प्रार्थीनी रीना, मुन्नालाल पुत्र धिरजू,रामचेत पुत्र गरीब पहुंचे तो वे लोग इन्हें भी मारे। जातिसूचक शब्दो में भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दिए पीड़ित का कहना है की सभाजीत यादव ने ललकार कर कहा की गोली मारकर पूरे परिवार को खत्म कर दो। सूचना पर पहुंची 112 नंबर की पुलिस ने मामले को शांत कराया लेकिन पीड़ित परिवार के प्रार्थिनी के पति मंजुल को पुलिस थाने ले आए रात्रि को पीड़ित ने थाने पर लिखित सूचना दिया तो थाने पर उसकी सूचना नहीं ली गई तथा 2:00 बजे रात्रि को थाने से डांट कर भगा दिया गया सुबह से ही पीड़ित परिवार थाने का चक्कर काटकर परेशान हो गया है न्याय की गुहार में इंतजार कर रहा है ।
संवाददाता विनोद कुमार