करीब एक महीने से दूसरे के घर में रहने को मजबूर हुआ गरीब परिवार

0
47

भियांव/अंबेडकरनगर

भियाँव ब्लॉक क्षेत्र के पक्खनपुर निवासी गोमती प्रसाद पुत्र खदेरू ने आरोप लगाते हुए बताया कि मेरे बगल विपक्षी का मकान है। पीड़ित अपना पुराना जर्जर मकान गिराकर उस पर नया निर्माण करना चाह रहा है तो विपक्षी राजेश पुत्र तिलकू राम, राजबीर, आजाद पुत्रगण राजेश नहीं बनाने दे रहे हैं। नीव खोदने से रोक रहें हैं। जिसकी शिकायत जैतपुर पुलिस को दी गई है। विपक्षी अपना मकान बना चुका है अब वह मेरे दीवाल से सटा कर नाबदान का पानी ले जाना चाह रहा है। जबकि सामने तालाब है उसको भी कब्ज़ा कर लिया है तथा सरकारी नाली भी कब्ज़ा किया है। बड़े तालाब को गांव के दर्जनों लोगों ने भी कब्ज़ा किया है। जब इस सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई तो गांव के लोगों ने बताया कि गांव का तालाब है जो कई लोगों ने अवैध रूप से कब्ज़ा कर रखा है।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

sixteen − eleven =