पीआरडी के जवानों ने ड्यूटी लगाने को लेकर श्री एमएलसी रामसूरत जी को दिया ज्ञापन

0
1

 

फूलपुर

आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील क्षेत्र के ब्लॉक अहरौला पीआरडी जवान ने श्री राम सूरत राजभर जी एमएलसी सब को ज्ञापन देकर अपनी विभागीय पीड़ा को अवगत कराने और जिला युवा कल्याण द्वारा ड्यूटी में पीआरडी गार्डन के साथ ब्लॉक अहरौला मैं मैं सौतेला व्यवहार जैसा करते हुए तकरीबन लगभग 35 से 40 गार्ड को ड्यूटी से वंचित कर दिया गया पहले पूर्व की भाती लगभग 35 से 40 गार्ड लगाए जाते थे पीड़ित का आरोप है कि जब से ड्यूटी प्रभारी अवनीश कुमार मौर्य को B O को अहरौला ब्लाक आपको भी न्यूज़ से बुधनपुर कोईसा ब्लॉक स्थानांतरण कर दिया जाने पर पीड़ित का कहना है कि अब 15 गार्ड की ड्यूटी लगाई जा रही है इस मामले को लेकर पीआरडी के लोग ने एमूलसी रामसूरत राजभर जी के यहां जाकर प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया और ड्यूटी लगाने की मांग भी की जिसमें राम सूरज जी एमएलसी ने आजमगढ़ सीडीओ साहब को फोन करके लेटर भेज कर अवगत कराया जिसमें रहे पीआरडी के जवान बालेश्वर गिरी सुरेश शुक्ला विवेक सिंह आदि लोग मौजूद रहे फूलपुर संवाददाता की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

11 + 15 =