प्रथम स्थान आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट ऑल इंडिया रैंक में खुटहन क्षेत्र के रितेश कुमार यादव

0
219

यु ०पी०/ जौनपुर

आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट में खुटहन थाना क्षेत्र के ग्राम खलसापट्टी निवासी नितेश कुमार यादव ने ऑल इंडिया रैंक में पहला स्थान अर्जित कर क्षेत्र के मान-सम्मान गौरव को और भी ऊंचाइयों तक पहुंचाया है ।

नितेश कुमार यादव खुटहन में संचालित यस कोचिंग सेंटर के छात्र हैं ।
उनकी इस सफलता पर सभी क्षेत्रवासियों में हार्दिक खुशी है और सभी लोग बधाई दे रहे हैं साथ ही साथ यस कोचिंग के मार्गदर्शक सुनील कुमार यादव ने अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी

सब ब्यूरो जौनपुर की रिपोर्ट

In