रोडवेज बस अनियंत्रित होकर गुमटी मे मारी टक्कर एक बालक की मौत ‌

0
59

शाहगंज/जौनपुर
शाहगंज से चलकर बलिया लखनऊ मार्ग अमेठी आ रही रोडवेज बस रविवार सुबह लगभग ११ बजे बड़ौना चौराहे पर अनियंत्रित होकर रोडवेज बस
एक गुमटी मे मारी टक्कर गुमटी मे बैठे एक बालक की मौके पर मौत हो गई और एक बालक घायल हो गया लोगों से मिली जानकारी के अनुसार मेन रोड से चल रहे टैकटर को बस टाली से टकराने के बाद अनियंत्रित रोडवेज बस गुमटी मे जा टकराई और गलीमत रही की रोडवेज बस
मे बैठे सभी यात्री सवार सड़क हादसे मे सुरक्षित रहे घटना की जानकारी होने के बाद शाहगंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच कर रोडवेज बस को बाहर निकलवाया अमेठी डिपो बस संख्या यूपी77 ए न 1378 है
ओमप्रकाश पत्रकार की रिपोर्ट सुईथाकला

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

4 × five =