सबिता सिंह बनाई गई महिला/पुरुष विकास फोरम, लखनऊ महानगर की अध्यक्षा

0
33

गाजीपुर। लखनऊ में 29 अप्रैल को राष्ट्रीय पंजीकृत संस्था महिला/पुरुष विकास फोरम की लखनऊ महानगर की अध्यक्षा सबिता सिंह को मनोनीत किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुल्लाहीं खेड़ा श्याम नगर, बिजनौर रोड, नटकुर, लखनऊ मे एक आवश्यक बैठक सबिता सिंह के अध्यक्षता में आहूत की गई, जिसमें फोरम के चेयरमैन पंकज दुबे, राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव राजेश जायसवाल व गाजीपुर जिला अध्यक्ष सौम्या सिंह एवं मुख्य अतिथि उपस्थित थे। इस बैठक में सभाध्यक्ष के रुप में सबिता सिंह एवं पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी के सदस्यों का अंग वस्त्र एवं पगड़ी पहना कर स्वागत किया गया। एवं आगामी माह जुलाई में आचार संहिता के बाद भब्य शपथ-ग्रहण समारोह करने पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। इस कार्यक्रम मे सबिता सिंह, डा0 अर्चना सिंह, नीतू सिंह, पुष्प लता, प्रिया नेगी, सीमा मिश्रा, सुषमा द्रिवेदी, श्वेता यादव, सुन्दरी, पूजा राजपूत, गीता देवी, अंजू देवी, बनारसी, ज्योति कुमारी, सीमा भारद्वाज, कृपाल सिंह, कमलेश भारद्वाज आदि लोगों ने फोरम की सदस्यता लेने व मतदाता जन जागरूकता अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। और 20 मई को लखनऊ में होने वाले मतदान के लिए सभी ने जन जागरुकता के साथ फोरम के दिशा निर्देशन में समर्पित भाव से महिला/पुरूष व बाल अपराध के रोक पर बढ़ चढ़कर के आगे आकर सहयोग करने का संकल्प लिया। अखण्ड भारत व समाज कल्याण, भारत सरकार के द्वारा संचालित सभी योजनाओं कों पटल पर आने के लिए सभी का सहयोग करने का संकल्प लिया इसके साथ ही  सभा का समापन किया गया। सभा की अध्यक्षता सबिता सिंह ने व संचालन राजेश जायसवाल द्वारा किया गया। सभा के कार्यक्रम की समापन सबिता सिंह ने किया।

जय प्रकाश चन्द्रा, ब्यूरो चीफ, गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

four × five =