सुलतानपुर/कादीपुर
समाजवादी पार्टी के लोहिया युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव के नेतृत्व में देश बचाओ देश बनाओ का संकल्प लेकर उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद से समाजवादी साइकिल यात्रा प्रारंभ कर आज सुलतानपुर के कादीपुर विधानसभा 191में पहुंचकर साइकिल यात्रा प्रारंभ कर मुड़ीला से अखंड नगर बाजार में साइकिल यात्रा पहुच कर एक सभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर जम कर आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक जुमला पार्टी है यह सत्ता में रहकर देश का महौल खराब कर दिया है देश की भोले भाले जनता, किसान, बेरोजगार युवाओं एवम् महिलाओं को सिर्फ ठगने का काम किया है अत: देश को बचाना है तो देश की जनता किसान, नौजवान, पुरुष और महिलाएं सबमिलकर भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बाहर करना होगा। यह साइकिल यात्रा देश बचाओ देश बनाओ का संकल्प लेकर पूरे प्रदेश में समाजवादी साइकिल यात्रा जारी रहेगी। इस यात्रा में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राघवेंद्र यादव, विधान सभा अध्यक्ष रंजीत यादव उर्फ रंजू यादव, पूर्व विधायक भगेलूराम, अंबेडकर युवा वाहिनी के अध्यक्ष राकेश रंजन, रामसूरत प्रजापति, समाजवादी पार्टी के अखंड नगर ब्लाक की कार्यकरिणी के ब्लाक अध्यक्ष रमाशंकर राजभरब्लाक सचिव भगवानदास यादव अल्पसंख्यक समाज के ब्लाक अध्यक्ष असलम अली, प्रदीप यादव, विपिन यादव, संदीप अकेला, प्रमोद, डब्लू राम जनम मौर्य, सचिन कुमार, आदि कार्यकर्ताओ ने इस समाजवादी साइकिल यात्रा में शामिल रहे यह समाजवादी साइकिल यात्रा राहुल नगर, दोस्तपुर होते हुए आगे बढ़ती चली गई।
के मास न्यूज सुलतानपुर
क्राइम ब्यूरो