संत शिरोमणि रविदास जयंती धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

0
52

कस्बा दयालपुर (गाजीपुर) जिले के मनिहारी ब्लॉक अंतर्गत ग्राम कस्बा दयालपुर में संत शिरोमणि रविदास जयंती बड़ी धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सभी ग्राम वासियों ने इकट्ठा होकर कस्बा दयालपुर से जुलूस निकाला एवं शादियाबाद मार्केट के चारों तरफ घुमाया गया । वहीं मंच पर छविनाथ भास्कर ने भाषण देते हुए बारी बारी से सभी लोगों का माल्यार्पण करवाया और बाबा रविदास के बारे में लोगों को बताया एवं कस्बा दयालपुर के कमेटी अध्यक्ष छविनाश भास्कर कार्यकर्ता बंटी कुमार, पंकज कुमार, चंदन कुमार, संजय कुमार, एवं ग्रामीण लोग मौजूद रहे।

अर्जुन पत्रकार
सादात ब्लाक, के मांस न्यूज़ गाजीपुर

In