28 फरवरी को मनाया गया वैज्ञानिक दिवस

0
41

मऊ /विकास खंड रतनपुरा अरदौना विचला पुरा में अंतर्गत अरदौना गांव में 28 फरवरी को सौहार्द संविधान जागरूकता अभियान के बैनर तले वैज्ञानिक दिवस मनाया गया और वहां पर भारतीय वैज्ञानिक सी वी रमन के ऊपर शिक्षा दी गई वहां पर मौजूद बच्चे बच्ची याऔर नौजवान भाई बहनो वैज्ञानिक दिवस एवं संविधान जागरूकता के बारे में बड़े ध्यान से सुन रहे थे वैज्ञानिक दिवस व संविधान जागरूकता के बारे में मार्ग दर्शन देने वाले अरविंद जब कुछ लोगों ने बताया कि ये भाई इसी तरह से हर गांव में जाकर लोगों को जागरूक करने का काम करते हैं ।

रि. कैलाश चंद मऊ

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

2 + two =