गुमशुदा की तलाश

0
23

सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि नाम राम सिंह पुत्र जियालाल उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम लखमा पुर पोस्ट कोहड़ा तहसील फूलपुर जिला आजमगढ़ उत्तर प्रदेश का निवासी है। जो कि दिनांक 05/08/2024 को सायं 6 से 7 बजे के बीच ग्राम शहजेर पुर फूलपुर आजमगढ़ से गायब हो गया है । राम सिंह ग्राम शहजेर पुर फूलपुर आजमगढ़ अपने बुआ के यहां गया हुआ था। शाम को बाजार आया और वही से गायब हो गया। राम सिंह की दिमागी हालत कुछ गडबड़ थी जिसका इलाज चल रहा है आराम है किन्तु पूर्णतया ठीक नहीं है।उनका हुलिया इस प्रकार है। रंग सांवला,काला शर्ट और काला लोअर पहना हुआ है।

जिस किसी को भी मिलें।
कृपया इस नंबर पर सूचित करने की कृपा करें।
8127730237, 9616756433, 9601034105, 8115829187

के मास न्यूज अखंड नगर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

nineteen + 16 =