ब्लॉक पल्हना आजमगढ़
पल्हना बाजार के इन व्यापारियों पर विजय कुमार तरुण कुमार बुझारत धर्मेंद्र कुमार प्रवीण कुमार अमित कुमार अमलेश कुमार और दीपक इन व्यापारियों के ऊपर लगा मंदिर के बगल में मुर्गा मछली बेचने का आरोप जबकि इन लोगों का कहना है कि चौकी इंचार्ज का कहना है कि बाजार से बाहर तुम लोग हो अपना व्यापार कर सकते हो लेकिन इन लोगों के ऊपर कंप्लेंन करने वाला अमलेश कुमार ही है जबकि अमलेश कुमार स्वयं भी वहीं पर मुर्गा का व्यापार करता है चौकी इंचार्ज द्वारा कहां गया कि तुम लोग अपनी जमानत करा लो यह सभी व्यापारीगढ़ आज तहसील लालगंज में जाकर अपनी जमानत काराये यहीं पर अमित कुमार का आरोप है कि मेरा नाम नहीं था लेकिन धारा 151 के तहत मुझे जोड़कर के फसाया गया है जबकि मेरी दुकान लहुँवा रोड पर है इन सब मामलों से मेरा कुछ नहीं लेना देना है जब यह बात मैं चौकी इंचार्ज से बोला तो कहने लगे की बारात में मामा चाचा नाना सभी लोग शामिल होते हैं जबकि इन व्यापारियों का कहना है कि हम लोग पुलिस चौकी पर गए थे यह पूछने के लिए कि हम लोग दुकान खोल सकते हैं या नहीं और हम लोगों को बंद कर दिया गया लेकिन आज हम लोग अपनी जमानत करा लिए हैं अब मुद्दा यह है कि जहां पर हम अपनी दुकान लगा रहे थे वहां पर दुकान लगा सकते हैं या नहीं