रात के अंधेरे में आधा दर्जन इंजन सहित मोबाइल ले जाने में हुए कामयाब

0
149

शाहगंज ( जौनपुर )

शाहगंज थाना व कोतवाली क्षेत्र के ग्राम निजामपुर में चोरों ने बीती रात के अंधेरे में करीब आधा दर्जन इंजन के साथ मोबाइल पर भी हाथ साफ किया।
हम आपको बताते चलें कि ग्राम निजामपुर में चोरों ने लगभग आधा दर्जन इंजन खोल करके फरार हो गए लोग अपनी सुविधा के अनुसार खेतों की सिंचाई करने के लिए इंजन लगा कर के रखे थे तो वहीं चोरों ने इंजन खोलने जर भी कोताही नहीं बरती और अपने मकसद में कामयाब हो गए।
तो वहीं निजमापुर निवासी बेचन अहमद का कहना है कि अपने सिरहाने एंड्राइड मोबाइल रख करके सो रहे थे चोरों ने उनका मोबाइल भी लेकर फरार हो गया है। मामले की जानकारी ग्रामीणों ने तहरीर के माध्यम से थाने पर दी है ।
पुलिस छानबीन करने में लगी है और पता चला है कि कुछ लोग पकड़े गए हैं ।

पत्रकार मनोज कुमार की रिपोर्ट

In