कादीपुर/सुल्तानपुर जिले शाहपुर लपटा के रहने वाले पूर्व प्रशासनिक अधिकारी गुरुदीन के पुत्र विजय बहादुर सेना मे उत्कृष्ट का सम्मान हासिल किये, आपको बता दे जैसे घर वालों को सूचना मिली तो घर वाले ने पुरे गांव मे मिठाई खिलाई, विजय बहादुर के पिता गुरुदीन ने बताया कि 2001 मेरे पुत्र विजय बहादुर सेना में देश की सेवा के लिए सेना में भर्ती हुए थे और उनका 15 अगस्त को लेफ्टिनेंट जनरल मनोज तिवारी जी के हाथों से लखनऊ मे उत्कृष्ट कार्य करने के किये मेडल व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया जो सुल्तानपुर जिले के लिए गौराविंत कर दिया, विजय बहादुर उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में तैनात है लेकिन उनकी संबंधता जनपद अमेठी में कर दी गई है। जहां से यह अपना कार्यभार देख रहे हैं।
In