तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे सायकिल के साथ खड़े दो युवकों को मारी टक्कर घायल

0
27

दोस्तपुर/अखंड नगर थाना क्षेत्र के नगरी गांव पास पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के किनारे साइकिल के साथ खड़े दो युवकों को मारी ज़ोरदार टक्कर। दोनों युवकों को आई गम्भीर चोटें, जिन्हें उपचार हेतु सीएससी अखण्ड नगर लाया गया। जहां से जिला अस्पताल अम्बेडकरनगर के लिए किया गया रिफर।मिली जानकारी के अनुसार घटना का कारण कार सवारों द्वारा जनजीवन शक्ति मिशन के बेहरा भारी कार्यालय पर रात लगभग 8-30 बजे क्षेत्रीय मैनेजर कमलेश कुमार रावत से अवैध असलहे के साथ पैसे वसूली को लेकर की गई मारपीट उसके पश्चात भाग रहे कार सवारों को कम्पनी के लेवरो द्वारा दौडाए जाने पर सड़क के किनारे खड़े दोनों युवकों को कार ने मारी टक्कर जिंससे गम्भीर चोटें आई।। सूचना पाकर पहुंची घटनास्थल पर अखण्ड नगर की पुलिस। कार को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी। थाना प्रभारी नारद मुनि सिंह निरीक्षक ने बताया कि अभी तहरीर नहीं प्राप्त हुई है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

के मास न्यूज पत्रकार सत्य प्रकाश दोस्तपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

twenty − 4 =