कादीपुर/ पुलिस चौकी ताजुद्दीनपुर बाज़ार (राहुल नगर) के अखण्डनगर दोस्तपुर मार्ग पर आज दिनांक 5 सितम्बर 2023 अनियंत्रित बाइक खड़ी ट्रैक्टर की टाली से टकराई जिससे भीषण हादसा हुआ। खड़ी ट्राली पर मजदूर दिनेश गिटटी लाद ही रहा था। कि अचानक अनियंत्रित बाइक की टक्कर से मजदूर घायल हो गया उसके बाद बाइक पर सवार चार लोग भी टकराए जिसमें सभी लोग घायल हो गए जिसमें नजदीकी चौकी से पुलिस प्रशासन के लोगों की मदद से आनन फानन में सभी लोगों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र अखण्डनगर लाया गया। जिसमें उन घायलों में एक कि अस्पताल में पहुंचते ही इलाज के दौरान मृत्यु हो गईं जिसका नाम सनुज पुत्र सभाजीत निवासी बेहराभारी अखंडनगर है।जिसमे तीन प्रभात पाण्डेय पुत्र अरविंद (राजू पाण्डेय ) व अकबर निवासी लोरपुर, रंजीतपाल निवासी ताजुद्दीनपुर को भी चोटे आई है जिसका सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अखण्डनगर से जिला अस्पताल अम्बेडकरनगर के लिए रिफर किया गया है। जहाँ सनुज पुत्र सभाजीत की उपचार के दौरान मौत हो गई। और जिसमें प्रभात पाण्डेय की स्थिति गंभीर होने के कारण लखनऊ रिफर किया गया उधर आपको बताते चलें कि जिस बच्चे की मृत्यु हुई है। उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। लाश को पोस्टमार्टम के लिए जिला भेज दिया गया
के मास न्यूज पत्रकार अशोक कुमार कादीपुर