शादी का झांसा देकर दुष्ट कर्म करने वाला अभियुक्त को किया गिरफ्तार

0
2

 

बरदह आजमगढ़ बरदह थाने की पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्ट कर्म करने वाला अभियुक्त को किया गिरफ्तार गिरफ्तार कर जेल भेज दिया वादिनी मुकदमा द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दिया गया कि विपक्षी सोनू विंन्द पुत्र राम रतन बिंद निवासी देवपुर थाना बरदह वादिनी से बात करती थी जो वादिनी को शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बन चुका है इसी बीच मेरे घर वाले अप्रैल 2021 में मुन्ना बिंद पुत्र दालसिंगार बिंद निवासी काफरपुर थाना सराय ख्वाजा जिला जौनपुर से शादी कर दिए वादिनी अपने ससुराल में चार माह सोनू उपरोक्त द्वारा मेरे बारे में मेरे पति मुन्ना को भला बुरा कह दिया जिस कारण मेरा तथा मेरे पति मुन्ना के बीच बात विवाद व कहां सुनी होने लगी तत्पश्चात तुम्हारी शादी का छुट्टी छोटा हो गया इसके बाद भी सोनू द्वारा शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया जब शादी करने के लिए कहीं तो सोनू शादी से इनकार कर दिया सोनू के शिकायत जब उसकी मां से कहा तो उसकी मां ने अपने बिटिया से बोली बिना से किया तो वह दोनों मुझे गाली क्लोज देने लगे और जान से मारने की धमकी देने लगे उक्त सूचना के आधार पर थाना स्थनी पर मुकदमा दर्ज कराया और पुलिस कार्रवाई में जुट गई है

पत्रकार गोसाई की बाजार

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

4 × four =