कलाकारों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन,मुग्ध हुये लोग

0
15

आजमगढ़/फूलपुर
आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा सरावा अम्बारी आजमगढ़ के रहने वाले अमित यादव ने मां वैष्णो झांकी व जागरण एवं आर्केस्ट्रा ग्रुप का एक ग्रुप बनाए हैं जिसमें कई कलाकार बढ़ चढ़कर भाग लेते हैं और अनेक प्रकार के नित्य को प्रदर्शित करते हैं और लोगों के दिलों को मोहित करते हैं वहीं पर अमित यादव जो इस मां वैष्णो झांकी व जागरण एवं आर्केस्ट्रा ग्रुप के मालिक हैं उनका कहना है कि हमारे तरफ से शादी ,विवाह तिलक, बर्थडे, एवं ,अन्य किसी भी फंक्शन में आप हमें आमंत्रित कर सकते हैं और इनका कहना है कि हम इस क्षेत्र में इस जिला में जितने भी इस तरह के नित्य कलाकार हैं और मालिक हैं उनसे कम पैसे लेकर मैं आप लोगों के बीच में अच्छा कार्यक्रम प्रस्तुत करूंगा
पता, सरावा, अम्बारी आजमगढ़
*हमारा संपर्क सूत्र* 8795361923,9532128862

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

17 + nine =