बीर बहादुर
अंबेडकर नगर
खालिसपुर के अमोला घाट पर एक आदमी का शौव मिलने से क्षेत्र में सन्नाटा छा गया थाना जैतपुर के पदाधिकारी के द्वारा पहचान करवाने पर पता चला कि यह आदमी फूलचंद सन ऑफ बखेडू
जो कि बड़ाह खुर्द का रहने वाला है पूछताछ करने पर परिजनों के द्वारा यह पता चला कि यह तीन-चार दिन से लापता था और पुलिस बल शौव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए जैतपुर थाना और कटका थाना के पदाधिकारी मौजूद थे और देखते-देखते बड़ी भीड़ इकट्ठा हो गई और परिजन का रो-रोकर बुरा हाल और अभी तक कोई कारण का पता नहीं लग पाया है पुलिस का कहना है इसपर उचित करवाई की जाएगी
In