जाति विशेष की बढ़ी दबंगई अनुसूचित जाति के युवक फर हॉकी से किया जानलेवा हमला

0
3

 

जनपद -मऊ / थानाक्षेत्र -हलधरपुर के ग्रामसभा पिपरसाद के निवासी घायल आदित्य कुमार भारती उम्र 21 वर्ष पिता का नाम चंद्रिका राम का कहना हैं कि ठैंचा चट्टी पर स्थित लाइब्रेरी में पढ़ने जाता हूं 24/09/2024 के रात 12 बजे लाइब्रेरी मालिक चंदन यादव ने जबरदस्ती लाईट बंद कर दिया और मुझे घर जाने को बोला मैंने कहा 12 बजे रात को घर जाऊंगा तो रास्ते में कुछ हो जायेगा तो मैं किया करूंगा उतने पर चंदन यादव ने मुझे चमार सियार बनाया और कहा कि तुम देख लेंगे और अगले दिन 25/09/2024 के रात लगभग 9 बजे खाना खा के लाइब्रेरी से घर के लिए जा रहा था तभी कुछ यादव के 5- 6 लडको ने ठैंचा चट्टी पर हाकी और पंजे से हमला कर दिए मार कर पैर तोड़ दिए जब उनको लगा कि मैं मर जाऊंगा तो वहा से दबंग यादव के लड़के फरार हो गए,,,केमास न्यूज तहसील संवाददाता म ऊ कमलेश कुमार की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

14 − thirteen =