लायन आर्डर को बिगाड़ने पर तुला प्रधान, दो पक्षों के लडा़ई झगडे़ का बन रहा कारण

0
45

 

मार्टीनगंज/लायन आर्डर और कोर्ट की धज्जियां उडा़ने को आतुर एक ग्राम प्रधान, जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच लड़ाई झगडे़ का कारण भी बन रहा है| न्यायालय में विचाराधीन मामले में दखल देकर कानून को हाथ में लेने की कोशिश भी अपने समर्थोकों के साथ कर रहा है| जानकारी के अनुसार आजमगढ़ जिले के दीदारगंज थाने के मार्टीनगंज चौकी के अन्तर्गत इरना गोकुलपुर गांव में वर्तमान ग्राम प्रधान विन्दू के पति अनिल प्रधान प्रतिनिधि के रूप में कार्यभार कर रहा है| इरना गोकुलपुर में ही चल रहे जमीनी विवाद को और हवा देने में लगा है| चूंकी रास्ता नक्से और कागज में जहां तक है वहां तक पूर्व प्रधान ने खणन्जा लगवाया है उसके बाद भी वर्तमान प्रधान प्रतिनिधी अनिल गौतम दो पक्षो में विवाद कराने के लिये साजिस कर रहा है| जमीन और रास्ते पर बच्चूलाल और उनके विपक्षियों के बीच न्यायालय में मामला विचाराधीन है प्रधान प्रतिनिधि अनिल जेसीबी के माध्यम से रात को विवादित जमीन पर मिट्टी गिरवाकर विवाद को और गम्भीर रूप देने की तैयारी में है|

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

four × four =