आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील क्षेत्र के पवई ब्लॉक के एडीओ पंचायत पारसनाथ यादव हैं। अधिकारी हो या कर्मचारी उनको किसी का कोई खौफ नहीं है। लोगों का कहना है कि पवई एडीओ पंचायत पारसनाथ यादव सोते हुए शेर है। अधूरी नींद से जागे तो उनकी दहाड़ किसी भूखे शेर से कम नहीं है। एडीओ पंचायत पारसनाथ यादव को नींद पूरी होने से पहले जगाना खुद को मुसीबत के मुंह में झोंकने के बराबर होगा कुछ लोग अपने शिकायत पत्र लेकर ब्लॉक परिसर में इंतजार करते रहे एडीओ पंचायत महोदय ब्लॉक में ही चैन की नींद सोते रहें। जब इसकी भनक मीडिया कर्मी को हुई तो मीडिया कर्मी वीडियो बनाना शुरू किया तो एडीओ पंचायत महोदय ने बताया कि मेरी तबीयत अचानक खराब हो गई थी मैं दवा खा कर लेट गया था जबकि एडीओ पंचायत पारसनाथ यादव हमेशा ब्लॉक में सोते नजर आते हैं। फरियादी अपनी फरियाद लेकर इधर-उधर भटकते रहते हैं पवई ब्लॉक का कार्यभार भी खंड विकास अधिकारी फूलपुर देखते हैं। पवई ब्लाक में जगह रिक्त होने के कारण दोनों ब्लॉक खंड विकास अधिकारी बाबू रामपाल के जिम्मे है।
Prashant Yadav पवई पत्रकार की रिपोर्ट