खुटहन जौनपुर
खुटहन थाना के बाई पास रोड स्टेट बैंक के बगल में हर समय रोड के ऊपर जल भरा रहता है
हम आपको बताते चले की खुटहन थाना बाई पास रोड स्टेट बैंक के सामने ढेर सारा कचरा और पानी लगा रहता है हम बता दे कि किसी गांव की समस्या नहीं है बल्कि खुटहन में ही खुटहन स्थानीय थाना है और ब्लॉक स्तरीय हॉस्पिटल है और उसी जगह पर खुटहन ब्लॉक लेकिन ब्लॉक के अधिकारियों को खुटहन मार्केट के बीचो-बीच जल भराव और कचरा कादर नहीं दिखता हो सकता है अधिकारी देखते भी होंगे लेकिन देखते हुए अनदेखा कर देते होंगे यह ब्लॉक की स्तरीय समस्या है
पत्रकार मनोज कुमार की रिपोर्ट
In