शाहगंज/जौनपुर –
मौजूदा सरकार जहां सड़क निर्माण को लेकर विशेष ध्यान दे रही है तो वहीं अपनी बदहाली पर रोता सरेमोहिद्दिनपुर से अखंड नगर मार्ग , जिससे सैकड़ों लोगों का प्रतिदिन आना जाना लगा रहता है लेकिन सरकार की नजर से दूर होने के कारण इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीरो को होती है समस्या आपको बताते चलें कि
शाहगंज क्षेत्र के सराय मोहद्दीनपुर से अखंड नगर मार्ग कि हालात बहुत ही खराब हो गई है जो की जंगीपुर से लेकर बरोत नहर तक बहुत ही दैनिय स्थिति में है ।इस सड़क पर बहुत लम्बे और गहरे गड्ढा देखने को मिलेगा आये दिन यहां पर दुर्घटना होती रहती हैं और आस पास कि जनता तथा राहगीरों का कहना है कि कहा गयी वो सरकार जो गड्ढा मुक्त कि बात कर रही थी।
पत्रकार परमानन्द जैसल की रिपोर्ट
शाहगंज क्षेत्र के सराय मोहद्दीनपुर से अखंड नगर मार्ग कि हालात बहुत ही खराब हो गई है और आप यह बता दें कि जंगीपुर से लेकर बरोत नहर तक बहुत ही दैनिय स्थिति में है और आप को बता दें कि इस सड़क पर बहुत लम्बे और गहरा गड्ढा देखने को मिलेगा आये दिन यहां पर दुर्घटना होती रहती हैं और इस आस पास कि जनता का कहना है कि कहा गयी वो सरकार जो गड्ढा मुक्त कि बात कर रही थी
पत्रकार परमानन्द जैसल