सम्पन्न हुया अंतिम/ सातवां चरण का चुनाव लोगों को लगा अपने नेताओ पर सुविधाओ के लिए जगी नई उमिदें की आश

0
37

 

यू पी /जनपद -म ऊ/70घोसी लोकसभा चुनाव अवगत कराना चाहता हूं आज 7वाँ चरण अर्थात अंतिम चरण चुनाव हो गया है जिसमे 28 उमिदवारो का भाग्य बंद है किसका खुलेगा भाग्य, क्या, जनता की चिंता करेंगें ऐ प्रत्याशी लेकिन पर समाज स्वस्थ नहीं हुआ है इसलिए हम सभी को निरंतर समाज के लिए कार्य करने की आवश्यकता है यदि समाज में किसी भी व्यक्ति के साथ अन्याय अत्याचार अपराध हो रहा है हत्या बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही है तो हम सभी लोग संगठनात्मक रूप से उस व्यक्ति की मदद करने का पूरा प्रयास करें ताकि समाज को अपराध मुक्त भय मुक्त बनाया जा सके इस दिशा में सामाजिक कार्यकर्ताओं को ही कार्य करना होगा क्योंकि चुनाव गया तो नेताओं की भावनाएं बदल जाती है लेकिन हमको आपको निरंतर समाज के लिए कार्य करना है और हमेशा एक बात को ध्यान में रखकर समाज में कार्य करने की जरूरत है हमेशा लोगों को जगाने की जरूरत पर चुनाव हो रहा है हम जब भी किसी व्यक्ति को चुने वह व्यक्ति सामाजिक हो समाज के प्रति चिंता करने वाला हो सिर्फ चुनावी कीड़ा बरसाती मेंढक की तरीके से ना हो क्योंकि जब चुनाव आता है तो लोगों के मिलने जुलने के भाव बदल जाते हैं और चुनाव खत्म होता है कि लोग बदल जाते हैं हमें बदलना नहीं है क्योंकि समाज हमारा है और समाज का रखरखाव करने की जिम्मेदारी हमारी बनती है सुख-दुख की घड़ियां आई जाती रहती है समाज के लोगों को बड़ी उम्मीदें रहती हैं उम्मीदों पर खरा उतरने लोगों की मदद करें ताकि समाज को सुरक्षित बचाया जा सके मुझे आशा और उम्मीद है कि आप सभी लोग इस मुहिम में सहभागी बनेंगे लोगों की मदद करेंगे जिसमें समाजिक कार्य में अग्रिम लोगो ने कहा कि जनता नेअपने वोट कर दिया पर अब देखना है कि जीता हुया प्रत्याशी क्या जनता को रोज़गार, दवा, नौकरी, सुरक्षा करा पाऐगे ,,,दामोदर राम, दिनेश कुमार, मोहन, सुव्वचन राम, राहुल, कुमार, कमलेश, भृगुनाथ राम ,श्रीकांत, राजाराम कुमार भारती, विनोद, अजय,,मंगल बाँसफोर, देवेंद्र चौहान, अनूप यादव, शिवकुमार, राकेश, बब्बन, हिरामन ,शिवप्रकाश, महेन्द्र, हरिंद्र प्रसाद,गाँधी यादव, और मतदाताओ ने कहाnda अरविन्द राजभर ने जीत रहे है, किसी ने कहा nda राजीव राय पर औरो ने कहा bsp बालकृष्ण चौहान जीत रहे हैं पर निर्दलीय प्रत्याशी भी कम नही है उपस्थिति रहे,, के मास न्यूज ब्यूरो म ऊ धर्मेन्द्र कुमार की

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

nine + seven =