पूर्व प्रधान ने गाव की मूलभूत समस्याओं पर किया चिंतन, ग्रामीणों से की बात

0
15

जौनपुर-

जिले के विकास खण्ड जलालपुर के बलुआँ (कोर्री ) ग्रामसभा के पूर्व प्रधान रवि गिरी ने गाव कि बुनियादी समस्याओं को लेकर गाव के जिम्मेदार ग्रामीणों से ऑनलाइन मीटिंग की , मीटिंग के दौरान सभी लोग ने अपने -अपने विचार रखे, पूर्व प्रधान रवि गिरि ने गाँवों में बेरोज़गारी, अशिक्षा, पानी, बिजली, आवास, अंधविश्वास, सड़क, सिंचाई आदि कई समस्याओं पर बात किया, मीटिंग के दौरान पूर्व प्रधान , रोशन गिरि, अरुण गिरि, अतुल गिरि, राम प्रकाश गिरि, विकाश गिरि ने भी कई समस्याओं से जुड़ी हुई मुद्दों पर सवाल उठाया और सुझाव को साझा किया l

जीवन यापन के लिए घर से दूर कार्य कर रहे ग्रामीणों ने गाँव की समस्याओं पर विचार कर कहा कि कहा है कि जल्द ही हम एक होंगे और सभी समस्याओं का निवारण करेंगे l

मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दे कि मीटिंग के दौरान अतुल गोस्वामी ने कुछ अफ्रीका की लाइव तस्वीर भी दिखाई और वहाँ के कुछ मॉडल को गाव के विकास मे लाने कि बात कही
तो वही गोस्वामी समाज के एकता को लेकर विकाश गिरि ने कहा कि हमारा उदेश्य समाज को एक होकर जात का बढ़ावा देना नहीं है बल्कि पुरे गांव मे शांति व्यवस्था बनाने के लिए एक होना चाहिए l
जिससे गाव के बच्चों की
शिक्षा , गांव में जल भराव की समस्या, गरीबो को आवास , पार्क आदि कार्यो को करने की बात कही l

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

2 × 5 =