मीडियाकर्मी ने खाली पानी की बोतल को मंच की तरफ दिखाया

0
29

गाजीपुर। जनपद मे पीएम की रैली में मीडिया गैलरी में ही भाजपाई बैठ गये थे। मीडियाकर्मी  गमी॔ से परेशान पसीना पोंछते रहे। वहीं मंच के माध्यम से जिलाध्यक्ष सुनील सिंह लागातार कहते रहे, कि मीडिया गैलरी में कुर्सियों की तीन – चार कतार मीडियाकर्मियों के लिए छोड़ कर बैठ जाईए, लेकिन  जिलाध्यक्ष की बात का कोई असर दिखाई नही दिया। वहीं जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार भी पीएम की रैली में खड़े रहे। सूत्रों की मानें तो कुछ भाजपाईयों के इस कार्य प्रणाली को देखकर कुछ मीडियाकर्मियों में रोष देखने को मिला। मीडियाकर्मी ने खाली पानी की बोतल को मंच की तरफ दिखाया, लेकिन फिर भी पानी की व्यवस्था नहीं की गई। मीडियाकर्मी गमीँ हो, जाड़ा हो या बरसात हमेशा अपनी जान पर खेलकर कवरेज करने जाते हैं, लेकिन मीडिया गैलरी में बैठे इन भाजपाईयों को मीडिया के लिए कोई महत्व नहीं रखता। आखिर एक वरिष्ठ मीडिया कर्मी ने कहा ही दिया की जो न जाय वह भी पछताय और जो जाय वह भी पछताय।

जय प्रकाश चन्द्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

14 − 12 =