गोसाई बजार/आजमगढ़ ,जिले के ठेकमा. ब्लॉक परअनुराग यादव बने अध्यक्ष ग्राम पंचायत सहायक कम डाटा एंट्री ऑपरेटर ठेकमा ब्लॉक में एडीओ पंचायत मनोज कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में बैठक हुई विभागीय समीक्षा के बाद ग्राम पंचायत सहायक संगठन का सर्वसम्मति से कमेटी का गठन हुआ इस ब्लॉक में 86 पंचायत सहायक हैं जिनमें 4 गांव रिक्त है 82 में 65 उपस्थिति रही जिसमें अनुराग यादव अध्यक्ष अनुज कनौजिया उपाध्यक्ष अनीता राजभर महामंत्री विवेक कुमार कोषाध्यक्ष हेमंत कुमार मीडिया प्रभारी बनाए गए इस संगठन के गठन से पंचायत सहायकों में खुशी व्याप्त है और हर कार्य सुसज्जित ढंग से कार्य किया जाएगा ।इस कार्यक्रम में ब्लॉक को आर्डिनेटर रामनरायन यादव सफाई कर्मी अध्यक्ष रमेश राम ग्राम पंचायत अधिकारी राणा प्रताप सिंह ,राम सम्हार यादव, रोजगार सेवक अध्यक्ष रामबचन सरोज पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष बरदह शेखर सरोज समस्त गणमान्य लोग उपस्थित रहे
कम डाटा एंट्री ऑपरेटर पंचायत सहायक के सर्वसम्मति से पंचायत सहायक अध्यक्ष नियुक्त किए गए।
In