आजमगढ़ जिले के ठेकमा विकासखण्ड के अंतर्गत
मुडहर से हरईरामपुर तक का रास्ता इस रास्ते पर काफी लोगों का आना-जाना रहता है यह रास्ता इतना खराब हो चुका है इस पर ऑटो रिक्शा चलाने वाले बहुत ही परेशान रहते हैं इस पर कोई ऑटो रिक्शा जल्दी आने की कोशिश नहीं करता इस रास्ते पर सांसद और विधायक का भी आना-जाना हमेशा रहता है लेकिन इस रास्ते को कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है की रास्ता बनना चाहिए कि नहीं बनना चाहिए लोगों को काफी परेशानियां होती रहती है इस पर आने जाने के लिए ज्यादा परेशान है तो स्कूल के बस वालों को होता है
के मास न्यूज़ पत्रकार संतोष कुमार ठेकमा आजमगढ़
In