सुल्तानपुर/आपको बता दें कि ग्राम सभा पिपरी पट्टी तहसील कादीपुर के अन्तर्गत ग्राम सभा पिपरी पट्टी पोस्ट उनुरखा के चैतू पुत्र अवधु, व फूलचन्द पुत्र अवधु स्थाई निवासी है,जो अपने पुर्वजो व दादा बाबा के बनाये हुए मिट्टी के घर में अपना जीवन यापन कर रहे हैंपिछले वर्ष बारिश के मौसम में घर का कुछ हिस्सा पीछे की तरफ से गिर कर ध्वस्त हो गया। उसी पर नया मकान निर्माण कर रहे फूलचन्द व चैतू पुत्र अवधु कोनया मकान बनाने से रोक रहे हैं। उनके पडोसी सुनील पुत्र राम बरन, मनोज पुत्र लालमनि, मुन्नर पुत्र महेश, राम शिरोमणि इत्यादि इनके घर के मनबढ़ महिलाओं ने लाठी डण्डों से पिलर व पोल को जबरन गिरा देते हैं।और गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देते हैं।पीड़ित चैतू व फूलचन्द ने पुलिस प्रशासन को अवगत कराया, और हल्का के लेखपाल को सुचना दिया, फिर भी पीड़ित व्यक्ति अपना मकान बनाने नहीं पा रहा है।तहसील व थाना के चक्कर काट रहा है पीड़ित परिवार, फिर भी नहीं मिल रहा है न्याय, जो अपना मकान बनवा कर परिवार के साथ जीवन व्यतीत कर सके अब देखना यह है। कि विभाग इस परिवार को न्याय दिला पता है कि नहीं।
के मास न्यूज सुल्तानपुर