जौनपुर
जिले के महाराजगंज एबीएस चौकी के बगल विकासखंड महाराजगंज प्रांगण में 26.9. 2022 को पशु चिकित्सालय में स्टोर रूम का ताला तोड़कर सामान चोरी सूचना पर पुलिस 112 मौके पर पहुंची चौकी प्रभारी हरिश्चंद्र आए किसी प्रकार से कोई कार्रवाई नहीं हुआ आज दिनांक 29.9 .2022 को चिकित्सा अधिकारी मीडिया के सामने कुर्सी प्लास्टिक का 4 थरमस 12 पीस 28 पीस पार्टी प्लास्टिक कार्ड 2018 पीस जो पलटी स्टील की 5 लीटर क्षमता की डस्टबिन बड़ा साइज का दो पीस डस्टर कपड़े का 20 पशु चिकित्सा अधिकारी सचिन सिंह द्वारा कहा गया उपरोक्त चोरी की समान की सूची 27.9 .2022 को चौकी इंचार्ज एबीएस हरिश्चंद्र को उपलब्ध करा दिया हूं लेकिन पुलिस विभाग की तरफ से अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई।
ब्यूरो रिपोर्ट, हीरा मणि गौतम
In