महिला को मोहपाश में फंसाकर लूटा, पुलिस जांच में जुटी

0
95

जौनपुर।  नगर कोतवाली क्षेत्र के पालीटेक्निक के पास एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। सुंदरपुर कालोनी निवासी एक महिला ने थाने में एक तहरीर दी है , उसके कथन के अनुसार रविवार को दिनदहाड़े दो युवकों ने उसे कुछ सूंघकर उसके गहने लेकर फरार हो गए जब उसे होश आया तो वह कृषि भवन पास थी। पीड़ित द्वारा लिखित तहरीर और सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराने के बाद पुलिस आरोपियों की तलास कर रही है।

सुंदरपुर कालोनी के निवासी नीरज श्रीवास्तव की पत्नी कामिनी श्रीवास्तव ने बताया कि रविवार की दोपहर करीब एक बजे पालीटेक्निक  के चौराहे पर नारियल का पानी लेने के लिए गई थी वापस लौटते समय दो युवक उसका पीछा करने लगे वह तेजी अपने घर तरफ जा रही थी लेकिन जैसे ही महिला मेन रोड से गली में मुड़ी तो एक युवक उसे कोई प्रदार्थ सूंघा दिया उसके बाद वह अपना सुधबुध खो बैठी । याददाश्त वापस आयी तो मैं कृषि भवन के पास शंकर भगवान के मन्दिर के पास खड़ी रही  होश आने पर हाथ की अंगुठी और गले की जंजीर गायब थी।

In