राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन श्री महन्थ राम बरन दास इन्टर कालेज भुड़कुड़ा के क्रीणा मैदान में किया गया

0
75

भुड़कुड़ा/गाजीपुर जिला के जखनियां ब्लॉक अंतर्गत भुड़कुड़ा में आज सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती के अवसर पर पूर्व निर्धारित एवं भारत सरकार द्वारा आदेशित/निर्देशित राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन श्री महन्थ राम बरन दास इन्टर कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के क्रीणा मैदान में किया गया जिसमें इन्टर कालेज भुड़कुड़ा एवं पी जी कालेज भुड़कुड़ा के एन सी सी कैडेट्स और एन एस एस के स्वयंसेवक, स्काउट गाइड के छात्र/छात्राएं संयुक्त रुप से शामिल हुए तथा छात्रों का नेतृत्व तेजू यादव एवं छात्राओं का नेतृत्व विनीता यादव ने किया। कार्यक्रम के अन्तर्गत राष्ट्रीय एकता विषय पर ब्याख्यान,राष्ट्रीय एकता हेतु शपथ एवं राष्ट्रीय एकता हेतु मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया! लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के महान एवं गौरवशाली व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर सम्यक् रुप से प्रकाश डालते हुए पी जी कालेज भुड़कुड़ा के प्राचार्य प्रो बृजेश कुमार जायसवाल ने अपने सारगर्भित सम्बोधन में कहा कि सरदार पटेल जी के राष्ट्रीय एकता के प्रति किये गए कार्य आज भी प्रासंगिक है एवं आने वाली पीढ़ी को राष्ट्रीय एकता के प्रति प्रेरित करते रहेगे साथ ही इन्टर कालेज भुड़कुड़ा के प्राचार्य इन्द्र भूषण राय ने कहा कि आज के परिवेश में सरदार पटेल की स्मृतियाँ आने वाली पीढ़ी के लिए प्रकाश स्तम्भ के रुप कार्य करती रहेगी। इसके अतिरिक्त व्याख्यान कार्यक्रम को पूर्व एन सी सी मेजर डा विजय बहादुर सिंह, पी जी कालेज के डा0 संजय कुमार, डा0 धनन्जय उपाध्याय,अश्विनी सिंह दीक्षित, इन्टर कालेज भुड़कुड़ा के वरिष्ठ अध्यापक विवेकानंद गिरी, उमेश यादव, प्रवीण सिंह पटेल, आदि ने अपने सारगर्भित उद्बोधन से छात्र/छात्राओं को राष्ट्रीय एकता के प्रति प्रेरित करने का काम किया। कार्यक्रम में इन्टर कालेज भुड़कुड़ा के अध्यापक आकाश शर्मा, दिनेश यादव, बृजेश कुमार भारती, सीमा राय, सोनम सिंह, राम बिलास गिरी, अंजनी कुमार सिंह, अनिल कुमार तिवारी, राजाश्रय राम, सूरत राम, राजेश राम सहित इन्टर कालेज भुड़कुड़ा एवं पी जी कालेज भुड़कुड़ा अन्य अध्यापक गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का नेतृत्व प्रो रमेश कुमार एवं लेफ्टिनेंट नरेन्द्र कुमार कन्नौजिया ने संयुक्त रुप से किया। कार्यक्रम के अन्त में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय एकता हेतु अध्यापक एवं छात्र/छात्राओं ने संयुक्त रुप से शपथ ग्रहण किया और शपथ पत्र का वाचन एवं धन्यवाद ज्ञापन लेफ्टिनेंट नरेन्द्र कुमार कन्नौजिया ने किया।

जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ, के मास न्यूज, गाजीपुर

In