पत्रकार व पत्रकार के पूरे परिवार के ऊपर बार-बार हो रहा है जानलेवा हमला

0
42

 

पत्रकार संतोष कुमार  पीड़ित पत्नी रेशमा और बेटा

 

 

महराजगंज,जौनपुर

चुनावी रंजिश को लेकर विपक्षी को किया जा रहा है प्रताड़ित गोल बंद लोग मारपीट के आयदिन घटनाएं करते रहते हैं। बदलापुर महाराजगंज जौनपुर तहसील क्षेत्र के महाराजगंज अंतर्गत ग्राम चुनाव लड़ी थी ग्राम पंचायत रेशमा पत्नी संतोष ग्राम रेशम के पति संतोष कुमार पत्रकार हैं उपरोक्त के कारनामों की खबर अपने समाचार में कई बार प्रकाशित किए किस उपरोक्त लोग रंजिश रखते थे पंचायत वर्ष 2021 में चुनाव लड़ी थी विपक्षी यादबेंद्र प्रताप सिंह पुत्र भानु प्रताप सिंह के पत्नी अनामिका सिंह चुनाव लड़ी थी जिसमें रेशमा को हराकर विजई हुई थी और बाद में विपक्षी रेशमा को और उनके पति को वह बच्चों को जानलेवा हमला कराया गया जिसकी सूचना थाना महाराजगंज को दिया गया यादवेंद्र प्रताप सिंह गिरोह बंद सदस्य सनी उर्फ गोलू सिंह, दयाल सिंह ,अतुल सिंह, सौरभ सिंह, हिस्ट्रीशीटर सुरजीत उर्फ बच्ची सिंह ,अन्य ग्राम पंचायत के कुछ सक्रिय सदस्य जो हिस्ट्री सीटर उनके सरगना यादवेंद्र प्रताप सिंह है जो चुनाव 2021 के बाद घटनाएं लगातार करते चले जा रहे हैं उनके सक्रिय सदस्यों का आपराधिक इतिहास इस प्रकार है घटना 26 =2021 मुकदमा संख्या 120 / 2021 सनी उर्फ गोलू सिंह दयाल सिंह, अतुल सिंह ,सौरभ सिंह, सुरजीत उर्फ बच्ची सिंह के खिलाफ महाराजगंज में मुकदमा घटना 120 /2021 धारा 323, 504, 506, 325, 147, 392, एसएससी जीएसटी धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हुआ घटना दो 22 =8= 2021 एसटी एसटी यादवेंद्र प्रताप सिंह आदि के खिलाफ मुकदमा न्यायालय में पंजीकृत है, जिससे क्रोधित होकर, पूरे परिवार के ऊपर जानलेवा हमला 6 लोगों का मेडिकल किया गया परिवार के लोग हमेसा दहशत में रहते है कोर्ट द्वारा धारा 354 323 54506 452 एसएससी एसटी धाराओं की सारी घटना यादबेंद्र प्रताप सिंह के सहयोगियों द्वारा मुकदमा संख्या 2000 =2021 थाना महाराजगंज पंजीकृत 452, 323 जनजाति एक्ट थाना महाराजगंज में पंजीकृत अभियुक्त अतुल सिंह, दयाल सिंह घटना 3 जुलाई 2025 कंप्लीट संख्या 56 / 2022 या देवेंद्र प्रताप सिंह आदि के खिलाफ बलेबुल वारंट जारी था 14 अगस्त 2025 को दिया और आगंतुक रजिस्टर में हस्ताक्षर भी बनाया गया यादर्वेद प्रताप सिंह एक दिन पहले साजिश करके 3 जुलाई को ही घटना कर दिए जिसे उनके सहयोगियों के खिलाफ मुकदमा थाना महाराजगंज 13 जुलाई 25 सनी सिंह दयाल सिंह अतुल सिंह आज लोगों ने 13 जुलाई के साथ में सराय बिहार रसियापुर के तेजी बाजार थाना अंतर्गत की कुछ लोग बाजारसंपूर्ण साजिश करता यादवेंद्र प्रताप सिंह आज आज इसे अंजाम देने का प्रयास किया जा रहा हे को लेकर थाना महाराजगंज लिखित प्रार्थना पर 14 जुलाई 25 को दिया गया और आगंतुक रजिस्टर हस्ताक्षर भी बनाया गया पुलिस अधीक्षक जौनपुर पुलिस निरीक्षक वाराणसी पुलिस महानिदेशक लखनऊ उत्तर प्रदेश क्षेत्राधिकार बदलापुर अनुसूचित जाति उपयोग आयोग उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को रजिस्टर्ड डाक द्वारा उपरोक्त मामले को भेजा गया है आगे प्रशासन द्वारा इस मामले को क्या सुनिश्चित करती है ।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

three − three =