जानवरों की चोरी पर चोरों की नजर, असाउर टीकर में दो भैंस की चोरी

0
2

गोसाई की बाजार आजमगढ़ ग्राम पंचायत असाऊर टीकर
में अज्ञात चोरों ने पिकअप चार पहिया वाहन से सुबह लगभग समय 4:00 बजे 6 और 7 की संख्या में चोर पहुंचे प्रार्थी के घर जहां बाहर से चोरों ने दरवाजे को बंद कर दिया पिकअप वाहन में दो जानवर भैंस पशु जिनकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये थी उसे पिकअप वाहन में लाद
रहे थे तभी प्रार्थी को पता चला कि बाहर कुछ हो रहा है प्रार्थी जब बाहर आकर देखना चाहा तो दरवाजा चोरों ने बाहर से बंद कर दिए हैं प्रार्थी ने मोबाइल से अपने दूसरे घर बताना चाहा तब तक चोरों ने दोनों भैंस को लेकर जाने लगे प्रार्थी ने गांव वालों को शोर मचा कर बताया तो गांव वाले जब तक समझ पाते तब तक चोरों ने तेजी से साथ पिकअप वाहन लेकर गोसाई की बाजार की तरफ भाग निकले सभी क्षेत्र वासियों को एक आवश्यक सूचना इस मामले से सावधान हो जाए आदि किसी के गांव में कोई व्यक्ति भैंस खरीदने की बात कर रहा है तुरंत सूचना पुलिस चौकी पर दें

पत्रकार गोसाई की बाजार

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

4 × four =