गोड़उर / गाजीपुर जिला के करीमुद्दीनपुर थाना अंतर्गत गोड़उर पक्का पुल के पास चेकिंग के दौरान दो साइकिल पर सवार तीन लोगों को दो हा0 पा0 मोटर के साथ गिरफ्तार किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 27.06.2022 को गोड़उर पक्का पुल के पास उ0नि0 मंशाराम गुप्ता मय हमराही का0 चन्द्रजीत यादव व का0 विकास पटेल हे0का0 विनोद यादव, का0 प्रिन्स कुमार सिंह के देखभाल में क्षेत्र में वाहन चेकिंग कि जा रही थी। इसी दौरान दो साइकिल पर सवार तीन लोग मिले जिसमें एक व्यक्ति के पीछे कैरियर पर बोरे में कुछ बंधी हुई सामाग्री दिखीं जिसे पूछने मात्र से कि बोरे में क्या है तो दोनो साइकिल पर सवार तीनों व्यक्ति ढुढिया के तरफ जाने वाली सड़क पर साइकिल छोड़ भागने लगे जिनको हमराही कर्मचारी की मदद से तीनों व्यक्तियों को पाच मीटर की दूरी पर ही पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों के पास से 2HP मोटर जिसका SNO A20YWG003700 ,कुल पाँच साड़ी कपड़ा नया व तीन पैन्ट कपड़ा नया व एक शर्ट कपड़ा नया व एक बेड सीट कपड़ा नया , 50 मीटर तार तथा एक रम्मा ,तीन जोड़ी पायल सफेद धातु व एक सिंगल पायल सफेद धातु एक झुमका पीली धातु बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 142/22 धारा 379 IPC धारा 411 IPC की बढोत्तरी करते हुए नाम अभियुक्तों का प्रकाश में लाया गया तथा मु0अ0सं0 143/22 धारा 457/380 IPC थाना करी0पुर गाजीपुर के बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 143/22 धारा 457/380 IPC थाना करीमुद्दीनपुर, गाजीपुर में धारा 411 IPC की बढोत्तर करते हुए दोनों अभियोगो में अभियुक्तगणो का नाम प्रकाश मे लाया जा रहा है।
अभियुक्तगण –
1. रमाशंकर वनवसी पुत्र स्व0 शिवनाथ वनवासी ग्राम विसुनपुरा थाना करीमुद्दीनपुर, गाजीपुर उम्र 50 वर्ष
2. लहरी वनवासी पुत्र स्व0 विक्रमा वनवासी ग्राम विसम्भरपुर थाना करी0पुर गाजीपुर उम्र 35 वर्ष
3. प्रकाश उर्फ पगला वनवासी पुत्र स्व0 रुसी वनवासी ग्राम विशम्भरपुर थाना करीमुद्दीनपुर, गाजीपुर उम्र 20 वर्ष
अपराधिक इतिहास –
1. मु0अ0सं0 142/22 धारा 379 भादवि थाना करीमुद्दीनपुर गाजीपुर
2. मु0अ0सं0 143/22 धारा 457/380 भादवि थाना करीमुद्दीनपुर गाजीपुर
गिरफ्तारी का स्थान-
गोड़उर पक्का पुल थाना करीमुद्दीनपुर जनपद- गाजीपुर
गिरफ्तारी का दिनांक व समय –
27.06.2022 समय 20.00 बजे
बरामदगी-
1.एक अदद मोटर 2HP S.NO.- A20YWG003700 ,एक अदद रम्मा व 50 मीटर तार व तीन जोड़ी पायल सफेद धातु, व एक सिंगल पायल सफेद धातु, व एक झुमका पीली धातु व पांच साड़ी कपड़ा नयी व तीन पैन्ट कपड़ा नया, व एक शर्ट कपड़ा नया, व एक बेड सीट कपड़ा नया
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम –
1. एसओ श्री जितेन्द्र कुमार थाना करीमुद्दीनपुर
2. उ0नि0 श्री मंशाराम गुप्ता थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर
3. हे0का0 विनोद कुमार यादव थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर
4. का0 चन्द्रजीत यादव थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर
5.का0 विकास पटेल थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर
6.का0 प्रिन्स कुमार सिंह थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर
जय प्रकाश चंद्रा
सब ब्यूरो चीफ, गाजीपुर