कादीपुर /सुलतानपुर जिले के कादीपुर तहसील के अंर्तगत दोस्तपुर से लेकर कादीपुर पटेल चौक तक 15 अगस्त 2023 को इस पावन पर्व पर मोटर साइकिल की तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसमें यह तिंरगा यात्रा अजीत कुमार विक्की पूर्व जिला पंचायत सदस्य रनर प्रत्याशी के नेत्तृत्व में सैकड़ों मोटर साइकिल के साथ यह यात्रा निकाली गईं। जिसमें यह यह तिंरगा यात्रा दोस्तपुर संपूर्ण बाजार को घुमाते हुए दोस्तपुर से कादीपुर सम्पूर्ण बाजार में होकर पटेल चौक पर समापन किया गया। यह यात्रा टोटल 22 किमी की बताया गया जिसमें शहीदों के अमर रहे जयकारों के नारे को लगाते हुए इस यात्रा को निकाली गई जिसमें इस यात्रा के मुख्य संयोजक अजीत कुमार विक्की रनर प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य और उनके सहयोगियों में बिट्टू, अनुराग , वीरेन्द्र, गुलशन, दीपक आदि सैकड़ों युवकों की उपस्थिति में इस तिंरगा यात्रा को संपन्न कर सफल बनाया गया।
के मास न्यूज पत्रकार अशोक कुमार कादीपुर