रोड कार्य के प्रगति तथा रेलवे क्रासिंग बाउंड्री से पेड़ काटने के दौरान लाग गाड़ियों का जाम

0
12

 

जनपद— मऊ/ बाल निकेतन -रेलवे क्रॉसिंग से रोडवेज होते हुए गाजीपुर तिराहा तक जाने वाले रोड पर कार्य प्रगति चल रहा है बाल निकेतन क्रॉसिंग के तिराहे पर लगा सैकड़ो गाड़ियों का जाम और यात्री गाड़ियों को बाल निकेतन अंधा मोड़ से महिला अस्पताल के गेट से क्रॉसिंग कराया गया क्योंकि रेलवे क्रॉसिंग के बाउंड्री पर लगे नीम के पेड़ को काटने के कारण तथा वहां पर रोड कार्य के कारण काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा ट्रैफिक पुलिस कार्य सराहनी रहा है,,,, /,,के मास न्यूज़ ब्यूरो मऊ धर्मेंद्र कुमार,,की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

3 × five =