आदिवासी विकास संघ का फैलता दामन फिर तेज, जनपद मऊ एंव आजमगढ़ आरिफ और बृजेश के साथ

0
35

 

जनपद मऊ/मुहम्मदाबाद आज आदिवासी विकास संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर शिव वचन राम के नेत्रित्व मे आयोजित बैठक किया गया संघ के राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विंग के अध्यक्ष डॉक्टर मोहम्मद सलमानी जी के राष्ट्रीय कार्यालय पर संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के देखरेख में राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर चन्द्रजीत सक्सेना, संघ संस्थापक एस के गौतम, प्रदेश सचिव डॉक्टर धर्मेन्द्र कुमार ,राष्ट्रीय संघ कवि अमिताभ वागी, ने किया सिरकत और राष्ट्रीय आदिवासी विकास संघ के मण्डल आजममगढ़ के डाक्टर मोहम्मद आरिफ आजमी मण्डल आजमगढ़ प्रभारी बनाने के साथ ही साथ जनपद मऊ के जिला मंत्री श्री बृजेश कुमार को बनाया गया और संघ के साथ पुरी निष्ठा के साथ जिम्मेदार व वफादार होने का संकल्प लिऐ और संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी सम्मानित पदाधिकारी गण ढेर सारी हार्दिक बधाई दिऐ और सभी ने एक श्वर मे कहा हम बचन बद्ध है देश और संघ के रक्षा हेतू लगा देगे जान कि बाजी ,,, के मास न्यूज ब्यूरो चीफ म ऊ धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

three × five =