मामा और मामी ने भांजी को किया लहूलुहान

0
19

दोस्त पुर /अखंड नगर थाना अंतर्गत पुलिस चौकी बेलवाई में चोटिल शिवांगी ग्राम बेलवाई माधोपुर ,अखण्ड नगर में ननिहाल में ,नानी की सेवा करने केलिए रहती है। जिनकी तबीयत ठीक नही रहती है। और उसने बताया कि हमारे सगे मामा राम अकबाल और मामी रंभा देवी गिरी नानी को उल्टी सीधी गली गलौज दे रहे थे। तो हमने कहा कि नानी की तबीयत खराब रहती है।मामा एवं मामी द्वारा नानी के साथ किए जा रहे गलत व्यवहार का विरोध करने पर नाराज होकर मामा राम अकबाल और मामी रंभा देवी गिरी दोनों मिलकर लाठी डंडा और कुल्हाड़ी से भांजी को लहूलुहान कर दिया। जिससे काफी चोटे आई है।जिससे शिवांगी के पिता की तहरीर पर ,अखंड नगर थाने में हुआ F.I.R दर्ज  कराया गया है।

के मास न्यूज पत्रकार दोस्त पुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

1 + 17 =