कादीपुर/सुल्तानपुर जिले के कोतवाली कादीपुर के अन्तर्गत पुलिस चौकी मुड़िला डीह से कादीपुर रोड पर राम यश यादव इंटर कालेज के पास सात मोहड़ी पर बन रहे पुल बगल खड्डे में आज शाम अनियंत्रित बाइक सवार गिर पड़ा। जिससे वह घायल अवस्था में वह गड्डे में पड़ा रहा तब वहा के लोगों ने बताया कि बाइक सवार शराब पीकर अनियंत्रित बाइक सीधा खड्डे में लेकर गिर पड़ा। जिससे वहां के स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंच कर उसको लोगों की मदद से उसको गड्डे से बाहर निकाला और उसकी बाइक को भी बाहर निकाला। जिससे उसके नाक माथे से खून निकल रहा था और वह घायल अवस्था में था जिससे पुलिस वालो की मदद से उसे 108 पर फोन कर बुलाया गया और उसके घर पर सूचना उसी की मोबाइल से दी गई। उसकी पहचान नाम पंचम सिंह निवास स्थान जलालपुर कादीपुर के पास है। जिससे उसको 108 की मदद से सीएचसी कादीपुर पहुंचाया गया।
के मास न्यूज पत्रकार अशोक कादीपुर