अनियंत्रित कार पेड़ से टकराईं हुऐ गम्भीर रूप से तीन घायल

0
32

 

जनपद म ऊ /कोपागंज थाना के मझवारा म ऊ
शहीद मार्ग पर इंदारा मुहम्म्द अली
इंटर कॉलेज करीमाबाद के पास
मोटरसाइकिल सवार को बचाने में
कार अनियंत्रित होकर टकरागयी
हादसे में महिला सहित दो लोग
घायल हो गए हैं टक्कर इतना जोरदार था कि कार के परखच्चे उड़ गए
घायलों को राहगीरों द्बारा एम्बुलेंस
बुलाकर जिला अस्पताल पहुंचाया
गया उपचार के दौरान घायलों की
हालत गंभीर बताई जा रही है जिलाअस्पताल उन्हें रेफर कर दिया है वहां से घर वालों ने नीजीअस्पतालमें भर्ती करा कर इलाज करवा रहे हैं।
,,के मास न्यूज तहसीलसंवाददाता
मऊ कैलाश चंद की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

17 − 11 =