गाजीपुर। जनपद के करीमुद्दीनपुर थाना अंतर्गत ग्राम हुमायूंपुर (चक फातिमा) के रहने वाले बृजेश कुमार, पुत्र रामविलास राजभर ने बताया की उनकी शादी सन् 2014 में सोनी देवी, पुत्री लल्लन राजभर, ग्राम टोडरपुर, थाना बडेसर, जिला गाजीपुर के साथ हिंदू रीति रिवाज संपन्न हुई। बृजेश की शादी इन्हीं के गांव निवासी जयकिशन गुप्ता ने कराई थी। जय किशन गुप्ता का सोनी देवी के घर पहले से ही आना जाना था। शादी के कुछ दिनों बाद सोनी देवी के चाल चलन उनके पति बृजेश कुमार को अच्छे नहीं लगे और वह अपनी पत्नी को बहुत समझाया बुझाया। लेकिन पत्नी सोनी अपने पति बृजेश की बातों को नहीं मानी। इसी दरमियान एक पुत्र का जन्म हुआ। इसके बाद दिन प्रतिदिन बृजेश और उसकी पत्नी सोनी में कहां सुनी होने लगी और बृजेश की पत्नी सोनी, जय किशन गुप्ता जिन्होंने इन दोनों की शादी कराई थी। उसके साथ चली गई। जो कि वर्तमान में जयकिशन गुप्ता चक फातमा के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि है। प्रधान प्रतिनिधि होने के नाते जयकिशन गुप्ता ने सोनी को एक सरकारी आवास की सुविधा उपलब्ध करा दी। जिसमें सोनी व जय किशन गुप्ता रहने लगे। बृजेश कुमार के द्वारा कई बार पंचायत भी की गई, लेकिन पत्नी सोनी ने इनके साथ रहने से इनकार कर दिया और इतना ही नहीं उसने बृजेश के ऊपर जनपद न्यायालय गाजीपुर में भरण पोषण देने का मुकदमा कर दिया। जिसकी वजह से बृजेश काफी परेशान हो गया। पहले ही पत्नी की वजह से वह काफी परेशान था। अब वह मजबूर होकर अपनी पत्नी सोनी व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जय किशन गुप्ता के विरुद्ध नाजायज संबंध होने का आरोप लगाकर जी आर एस के माध्यम से मुख्यमंत्री पोर्टल पर एक प्रार्थना पत्र दिया । जब प्रार्थना पत्र की जांच थाना करीमुद्दीनपुर द्वारा की गई तब गांव के चुनिंदा लोगों ने बताया कि बृजेश की पत्नी सोनी व गांव के ग्राम प्रतिनिधि जय किशन गुप्ता में नाजायज संबंध है। बृजेश ने बताया कि, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जयकिशन गुप्ता एक दबंग किस्म का व्यक्ति है। करीमुद्दीनपुर थाना इंचार्ज की जांच के बाद हमें धमकी दे रहे हैं, कि हम तुम्हें देख लेंगे। इसलिए मैं मीडिया के माध्यम से यह बताना चाहता हूं कि हमारे साथ कोई भी अनहोनी घटना घटती होती है, तो उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी मेरी पत्नी सोनी देवी व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जय किशन गुप्ता की होगी।
जय प्रकाश चन्द्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर