बसखारी अंबेडकर नगर। यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन जनपद इकाई अंबेडकर नगर से जुड़े पत्रकार मोकीम खान की 17 वर्षीय बहन के असामयिक निधन से दुखी अंबेडकरनगर उपजा परिवार ने एक शोक जताते हुए गहरा दुख प्रकट किया है। पत्रकार मोकीम खान की 17 वर्षीय बहन तमन्ना खान काफी लंबे समय से बीमार चल रही थी। जिनका मंगलवार की सुबह किछौछा आवास पर निधन हो गया। उनके निधन की खबर सुनकर उपजा के जिला अध्यक्ष सुभाष गुप्ता, महामंत्री अरुण कुमार मिश्र,शाहनावाज,फैमी अब्बास, समाजवादी पार्टी के नेता अजीम मुसाब, आले मुस्तफा असरफ छोटे बाबू, मोहम्मद अशरफ बड़े बाबू, फैजानखान, समाजसेवी नितिन वर्मा, आदि लोगों ने पत्रकार के घर पहुंच गए मिट्टी में शामिल हुए और परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उपजा से जुड़े पत्रकार की बहन के आमयिक निधन पर उपजा के संरक्षक बचुली मिश्र, जिला कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार त्रिपाठी, उपाध्यक्ष दुष्यंत यादव, जिला सचिव अखंड प्रताप सिंह, गिरीश मिश्रा, विमल सिंह,अनुज यादव, नरेन्द्र तिवारी,इसरार अहमद,दिलीप सोनी, प्रशांत सिंह, जितेंद्र भार्गव, हर्षित सिंह , रितेश पांडे, अभिषेक अग्रहरि, मोनू श्रीवास्तव, राकेश आदि पत्रकारों ने गहरा दुख जताते हुए मृतक के परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की।
पत्रकार के बहन के निधन पर उपजा ने जताया शोक
In