विकास गिरी ने परिवार नियोजन की दी जानकारी आशाओं को

0
90

आजमगढ़ ठेकमा

आजमगढ़ जिले के ठेकमा मे
हेल्थ एंड बेलनेस सेंटर दरियापुर बसही में CHO शिवम गिरी के नेतृत्व में मंगलवार को सास बहू बेटा सम्मेलन का आयोजन किया गया इसमें दंपतियों को परिवार नियोजन की जानकारी दी गई कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा आई. टी प्रभारी विकास गिरी ने किया ! स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डा जैनेंद्र मिश्रा और विकास गिरी सेंटर पर आई सास बहू ,बेटे को परिवार नियोजन की तमाम जानकारी मुहैया कराई लाभार्थियों को परिवार नियोजन से संबंधित किट दिया गया कहा कि छोटा परिवार सुखी परिवार रहेगा इस दौरान मंडल महामंत्री राकेश मिश्रा ,बूथ अध्यक्ष राजदेव पाण्डेय, सी एच ओ सत्यम ,एएनएम रीता आशा ,प्रीति रीना विश्वकर्मा ,सरोजा देवी उर्मिला आदि लोग उपस्थित रहे ।

In