आजमगढ़/मार्टिनगंज क्षेत्र के बूंदा ग्राम सभा में प्रधान राहुल यादव और रामाज्ञा यादव के द्वारा कोटेदार अच्छेलाल पर लगाया गया आरोप । राशन में कटौती सही समय पर राशन ना देना वही कोटेदार के आवास पर एकत्रित सैकड़ों से ऊपर कार्डधारक महिला व पुरुषों से पूछताछ के दौरान कार्ड धारको ने बताया कि प्रधान के द्वारा लगाया गया आरोप गलत है कोटेदार अच्छेलाल राशन सही समय पर सही मात्रा में देते हैं। वही लोगों का कहना है कि प्रधान राहुल यादव और रामाज्ञा यादव ने कोटेदार अच्छेलाल के घर पर आ कर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गाली गलौज व मारने की धमकी देते हैं। वही वीडियो में स्पष्ट है कि प्रधान सहयोगी रामाज्ञा यादव कोटेदार को गाली देते हुए कहा कि 2 महीने का राशन रोक कर रखा है। बूंदा ग्राम प्रधान राहुल यादव के द्वारा कोटेदार अच्छेलाल पर लगाया गया आरोप गलत है।
कोटेदार अच्छेलाल बीमारी हालत में इलाज करवाने के लिए मुम्बई गए हुए हैं। वही कोटेदार के पुत्र राहुल कुमार ने बताया कि पिता जी के बिमारी हालत की वजह से राशन वितरित हम करते हैं। और राशन लेने के लिए लोग लाइन लगाते हैं। तो वही प्रधान सहयोगी धक्का देते हैं। और गाली भी देते हैं। राहुल कुमार ने बताया कि कुछ लोग हैं जिनका राशन कार्ड से नाम कट गया है और उनको मेरे द्वारा बताया गया कि आप जाकर ऑनलाइन करवा ले राशन कार्ड के लिस्ट में नाम आने से आपको राशन दिया जाएगा लेकिन वह लोग जबरजस्ती राशन लेने के लिए आते हैं और हल्ला दंगा गाली गलौज देना शुरू कर देते हैं। वहीं सैकड़ों की संख्या में कोटेदार के पक्ष में लोगों ने बयान किया, राजेंद्र प्रजापति, आकाश मौर्य, विक्की, बीरबल, आदित्य, रितिक, चंद्रकला, शारदा, रतुला,सुनारी, मंजू ,पुल्लू, शैलेश, सरिता ,सुभम,राहुल, प्रमोद, मोहन, अमन ,हरिश्चंद्र राजान, दीपचंद, रामकिसुन, महगूंराम, मिठाईलाल,मदन,, सुधीर, बजरंगी, रामकुमार, डॉ अरविंद, मिलन, लालजीत, पूर्व प्रधान राधेमोहन,इसरावती ,इनपति देवी,मालती देवी, आशा,शकुंतला, सुषमा,सुशीला उषा,सावित्री,आदि लोग उपस्थित रहे
ग्रामप्रधान राहुल यादव और रामाज्ञा यादव के द्वारा कोटेदार अच्छेलाल पर राशन नहीं देने लगाया आरोप
In