दोस्तपुर/ अखण्ड नगर के ग्राम जहीरूद्दीन पुर का हैं। जहा आज शाम को बिजली विभाग के कर्मचारियों ने पुराने तार को जोड़कर किया खाना पूर्ति 10 मिनट से धुंधु कर ट्रांसफार्मर के पास फिर से केबल में लगी आग। वही ग्रामीणों का कहना है कि सूचना के बाद अवर अभियंता ने तार को काट कर गिराने का दिया आदेश भीषण गर्मी से परेशान ग्रामीण सांसद विधायक और उच्च अधिकारियों से की शिकायत। नहीं हो रही कोई सुनवाई, ग्रामीण पावर हाउस पर धरना प्रदर्शन के लिये हुए मजबूर।क्षेत्रीय लोगों को लूटने में लगे विद्युत अभियंता और अधिकारी गण।
के मास न्यूज पत्रकार दोस्त पुर
In