अखण्ड नगर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत नरवारी बाजार में कल बीती रात बरगद के पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरने से सड़क के किनारे खड़ा बरगद का पेड़ कादीपुर से अखंड नगर संपर्क मार्ग पर गिर गया पेड़ इतना विशाल काय था कि रास्ता पूरी तरीके से जाम हो गया ग्रामीण लोगों के द्वारा कड़ी मेहनत से रास्ता साफ किया गया।
के मास न्यूज संवाद दाता दोस्त पुर
In