देवी ने मांगा खून तो चाचा ने भतीजे के सर में घुसाया चाकू, हालत गंभीर

0
42

मेरा खून कर अपनी तांत्रिक शक्ति मजबूत करना चाहता है चाचा– भतीजा

आजमगढ़/फूलपुर -आज कई दिनों से ओझा को उसकी देवी खून मांग रही थी। जब कोई नहीं दिखा तो ओझा अपने ही भतीजे के सर में चाकू दे मारा और लहूलुहान कर दिया। मिली सूचना के अनुसार कई दिनों से दो परिवारों के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हो रही थी। चाचा श्यामलाल ओझा भी है जो रोज शाम को दारू पीकर अपने भाई के परिवारों को गाली गलौज कर रहा था। घटना आजमगढ जिले के फूलपुर कोतवाली के अंतर्गत सजाई गांव दिनांक 30/11/2023 की है रोज की तरह चाचा दारू पीकर गाली देते हुवे घर में घुसकर भतीजे ज्योतिचंद के सर में धारदार चाकू घुसा दिया। बहता खून देखकर चाचा श्यामलाल ने कहा मेरी देवी खून मांग रही थी, आज मिल गया। ज्योतिचंद को तुरंत उपचार के लिए ले जाया गया। अभी हालत नाजुक बनी है। पुलिस अभी कार्यवाही नहीं की है।
सूचना के अनुसार दोनो पक्ष विपक्ष को थाने पर बैठाया गया है। इतने गंभीर मामले पर भी तत्काल कोई कार्यवाही नहीं करना पुलिसिया कार्यतंत्र पर सवाल उठाता है।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

16 − 2 =