बाइक सवार का हुआ एक्सीडेंट महिला बाल बाल बची

0
75

जौनपुर-

जिला के थाना व कोतवाली शाहगंज स्थित आजमगढ़ तिराहे पर नई सब्जी मंडी के पास एक बाइक सवार व्यक्ति एक महिला 12 13 साल के बच्चे को आजमगढ़ जिला खुरासन रोड से शाहगंज के तरफ आ रहा था जैसे बाइक सवार आजमगढ़ रोड शाहगंज तिराहे पर पहुंचा उसी वक्त एक बाइक सवार शाहगंज से आजमगढ़ के तरफ जा रहा था उसे बाइक सवार के बाइक में महिला का साड़ी हल्का उड़ करके फंसने की वजह से महिला गिरी इस वक्त पीछे से आ रहा ट्रैक्टर अचानक महिला के पैर पर चढ़ गया महिला को गहरा चोट आने की वजह से हुई परेशान और दो लोग सुरक्षित पाए गए महिला को किसी नजदीकी शाहगंज निजी अस्पताल में ट्रीटमेंट कराया गया महिला सुरक्षित पाई गई

पत्रकार मनोज कुमार की रिपोर्ट

In